जाम और खराब सड़कें बन गई ब्लैकबक की नाराज़गी की वजह, ऑफिस से हुई विदाई

जाम और खराब सड़कें बन गई ब्लैकबक की नाराज़गी की वजह, ऑफिस से हुई विदाई

व्यापार: बंगलूरू स्थित लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप ब्लैकबक ने शहर के आउटर रिंग रोड क्षेत्र से अपना दफ्तर हटाने का फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि बिगड़ते सड़क हालात और बढ़ते आवागमन समय के कारण कर्मचारियों के लिए वहां काम करना मुश्किल हो गया है।

कंपनी के सीईओ ने कर्मचारियों की परेशानी बताई
कंपनी पिछले नौ साल से बेलंदूर स्थित ओआरआर दफ्तर से संचालन कर रही थी। कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ राजेश याबाजी ने कहा कि यह दफ्तर उनके लिए ‘ऑफिस और घर’ जैसा था, लेकिन अब हालात असहनीय हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि टूटी सड़कों, गड्ढों और धूल की वजह से कर्मचारियों को लगातार दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि अब यहां रहना बहुत मुश्किल हो गया है। हमने यहां से निकलने का फैसला कर लिया है।

अगले पांच वर्षों में सुधार के कोई संकेत नहीं
उनके अनुसार, कर्मचारियों के लिए एक तरफ का औसत आवागमन 1.5 घंटे से अधिक हो गया है। इस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *