व्यापार: भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर दौरे पर आई अमेरिकी टीम के साथ दिन भर चली सकारात्मक चर्चा के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। दोनों पक्ष इस समझौते को जल्द और पारस्परिक रूप से लाभकारी रूप से संपन्न करने पर सहमत हुए। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 262.74 अंक बढ़कर 82,643.43 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 85.25 अंक बढ़कर 25,324.35 पर आ गया।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। हालांकि, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा,