मोदी बर्थडे स्पेशल: कारोबारियों ने सराहा प्रधानमंत्री का दूरदर्शी विज़न

मोदी बर्थडे स्पेशल: कारोबारियों ने सराहा प्रधानमंत्री का दूरदर्शी विज़न

व्यापार: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर उद्योग जगत के दिग्गजों ने भी शुभकामनाएं दी हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि उनकी इच्छा है कि जब देश अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाए तो उस वक्त भी पीएम मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हों। इसी तरह से आरपी संजीव गोयनका समूह के अध्यक्ष संजीव गोयनका ने कहा कि आपने देश के नागरिकों को नया सम्मान और नई दिशा दी है।

देशवासियों के लिए आज उत्सव का दिन
मुकेश अंबानी ने कहा ‘आज 1.45 अरब भारतीयों के लिए एक उत्सव का दिन है। यह हमारे परम आदरणीय और प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी का 75वां जन्मदिन है। भारत के समस्त व्यापारिक समुदाय, रिलायंस परिवार और अंबानी परिवार की ओर से, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह कोई संयोग नहीं है कि मोदी जी का अमृत महोत्सव भारत के अमृत काल में आ रहा है। मेरी हार्दिक इच्छा है कि जब स्वतंत्र भारत 100 वर्ष का हो जाए तब भी मोदी जी भारत की सेवा करते रहें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *