नई दिल्ली : श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया तो उसके बाद खबर आई कि वो भारतीय वनडे टीम के कप्तान बन सकते हैं लेकिन बीसीसीआई सचिव ने इस मामले पर ऐसी बात कही है जिसके बाद इस क्रिकेटर के फैंस का दिल ही टूट जाएगा. बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने उन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि श्रेयस अय्यर अगले वनडे कप्तान बनने वाले हैं. दावा था कि रोहित शर्मा के वनडे फॉर्मेट छोड़ते ही श्रेयस अय्यर को उनकी जगह दी जाएगी लेकिन बीसीसीआई ने इसे सिरे से नकार दिया है.
श्रेयस अय्यर को मिली एक और बुरी खबर
देवाजीत सैकिया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तान बताने वाली बात खुद उनके लिए एक न्यूज है. सैकिया ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई चर्चा ही नहीं हुई. फैंस श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिलने से निराश थे फिर जब ये खबर आई कि वो वनडे टीम के कप्तान बनने वाले हैं तो उनका थोड़ा मनोबल बढ़ा लेकिन अब जब बीसीसीआई ने इससे इनकार कर दिया तो उन्हें और ज्यादा दुख हो रहा होगा.