नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी अपनी टीम का नाम बदलने जा रही हैं. अगले सीजन में उनकी टीम नए नाम के साथ मैदान में उतरेगी. इस सीजन में उनकी टीम इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन कर रही है और 6 मैचों में से 5 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. इसके बावजूद साल 2026 में उनकी टीम ओवल इनविंसिबल्स का नाम बदल जाएगा. इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड लीग में ओवल इनविंसिबल्स की टीम में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का 49 फीसद हिस्सा है.
ओवल इनविंसिबल्स का बदलेगा नाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी परिवार द हंड्रेड लीग की टीम ओवल इनविंसिबल्स का नाम बदलना चाहती है. इसी के चलते साल 2026 में इस टीम का नाम बदलकर एमआई लंदन कर दिया जाएगा. मुंबई इंडियंस के ओनर ने इस साल की शुरुआत में 123 मिलियन यूरो में टीम में 49 फीसद की हिस्सेदारी खरीदी थी. नाम बदलने के बाद एमआई लंदन, अंबानी परिवार के स्वामित्व वाली टीमों की सूची में एक नया नाम जुड़ जाएगा. इसमें एमआई केपटाउन, मुंबई इंडियंस, डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस, एमआई न्यूयॉर्क, एमआई एमिरेट्स शामिल हैं.
MI ब्रांड को लेकर उत्सुक है अंबानी परिवार