नई दिल्ली : आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव हुआ है. आईसीसी ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम की जगह अब नवी मुंबई में मैच कराने का फैसला लिया है. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ की वजह से 10 से ज्यादा फैंस की जान चली गई थी जिसके चलते इस स्टेडियम में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच नहीं होंगे. अब ये मुकाबले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे. शुक्रवार को आईसीसी ने भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए नए शेड्यूल का ऐलान किया है.
डीवाई पाटिल स्टेडिम में होंगे ये अहम मुकाबले
महिला वर्ल्ड कप के नए शेड्यूल के मुताबिक डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच मैच खेले जाएंगे. इन मुकाबलों में तीन लीग मैच, एक सेमीफाइनल शामिल है. अगर पाकिस्तान फाइनल में ना पहुंचा तो टूर्नामेंट का फाइनल भी इसी स्टेडियम में आयोजित होगा. नवी मुंबई के अलावा एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होल्कर स्टेडियम (इंदौर), एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम) और आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो, श्रीलंका) में भी वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे.
जय शाह ने नवी मुंबई को बताया खास