नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में संजीव गोयनका की टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया था. अब उनकी टीम इंग्लैंड में भी अपने प्रदर्शन को कुछ सुधार नहीं कर पाई है. टीम 8 में से 6 मुकाबलों को गंवा चुकी है. द हंड्रेड लीग के 20वें मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने संजीव गोयनका टीम को 7 विकेट से हरा दिया. 21 साल के खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए उनकी टीम को चारों खाने चित कर दिया. IPL 2025 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के एक खिलाड़ी को कप्तान बनाने के बावजूद संजीव गोयनका का मायूसी झेलनी पड़ रही है.
रेहान अहमद का शानदार प्रदर्शन