नई दिल्ली : एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है वहीं कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके टीम से गायब होने पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स हैरान हैं. इनमें श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इनके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर को भी जगह नहीं मिलने से एक्सपर्ट्स निराश हैं. यहां एक बात तो साफ है कि टीम इंडिया को सिर्फ 15 ही खिलाड़ियों को सेलेक्ट करना था और उसके पास इतने टैलेंटेड खिलाड़ियों का पूल है कि वो सभी को मौका नहीं दे सकती. खैर आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर क्यों अय्यर, यशस्वी जायसवाल, सिराज, कृष्णा और सुंदर को नहीं चुनने का फैसला सही है और उन्हें ड्रॉप करने के पीछे क्या सोच है?
श्रेयस अय्यर क्यों बाहर?
श्रेयस अय्यर आखिरी बार साल 2023 में टी20 मैच खेले थे, प्रदर्शन खास नहीं था लिहा