श्रेयस को रोहित का मिला सपोर्ट, चैंपियंस ट्रॉफी टीम में हुई एंट्री; सूर्यकुमार रह गए पीछे

श्रेयस को रोहित का मिला सपोर्ट, चैंपियंस ट्रॉफी टीम में हुई एंट्री; सूर्यकुमार रह गए पीछे

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 175 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. IPL 2025 में भारतीय खिलाड़ी के रूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के बावजूद उनको T20I के लायक नहीं समझा गया. इसकी वजह से उनको 15 सदस्यीय स्क्वॉड तो छोड़िए, रिजर्व खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं किया गया, जबकि इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल करने की रोहित शर्मा की जिद के आगे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को झुकना पड़ा था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने ऐसा क्यों नहीं किया? ये सोचने वाली बात है.

जब रोहित के आगे झुकी थी BCCI

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान होना था, तो उस समय भी श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने की योजना सेलेक्टर्स की नहीं थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने जिद करके श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करवाया था और इसका नतीजा सबसे सामने है. श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए थे. इसमें दो अर्धशतक शामिल थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था, लेकिन एशिया कप के लिए अय्यर को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *