अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि जब तक वे राष्ट्रपति पद पर रहेंगे, तब तक चीन, ताइवान पर हमला नहीं करेगा। ट्रम्प ने यह बयान अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी अहम बैठक से पहले एक इंटरव्यू में दिया।
एयर फोर्स वन से फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प ने बताया कि शी जिनपिंग ने उनसे साफ कहा था कि, “जब तक आप राष्ट्रपति हैं, मैं ताइवान पर हमला नहीं करूंगा।”
ट्रम्प ने कहा कि जिनपिंग ने उनसे यह भी कहा था कि वह और चीन बहुत धैर्यवान हैं। यानी कि उन्होंने साफ कर दिया कि ताइवान पर कदम उठाने की संभावना आगे चलकर बनी रह सकती है। इस पर ट्रम्प ने उन्हें समझाते हुए कहा था कि अभी ऐसा करना ठीक नहीं होगा।