रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अलास्का में ट्रम्प से बातचीत के दौरान यूक्रेन जंग खत्म करने को लेकर एक शर्त रखी। फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन पूर्वी डोनेट्स्क से अपनी सेना हटा लेता है तो वे जंग खत्म करने पर विचार करेंगे।
पुतिन ने यह भी इशारा दिया कि उनकी मांगे माने जाने पर वह बाकी मोर्चों पर भी अपनी सेना को आगे बढ़ने से रोक सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प ने बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं को फोन करके पुतिन की मांग की जानकारी दी।
दरअसल, डोनेट्स्क का मामला लंबे समय से विवादित है। रूस पिछले दस साल से इस इलाके के कुछ हिस्सों पर नियंत्रण बनाए हुए है। अगर पुतिन की शर्त मान ली जाती है, तो उन्हें उस क्षेत्र पर पूरी तरह कब्जा मिल जाएगा।