नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के 111वें नंबर के क्रिकेट खिलाड़ी के साथ ग्रेस हेडन के रिश्ते की डोर बंधी है. उनका उससे खास कनेक्शन बन चुका है. अब सवाल है कि वो है कौन? दोनों के बीच बंधे हम जिस खास रिश्ते की बात कर रहे हैं वो अनमोल है. और ये रिश्ता है पिता और बेटी का. जी हां, मैथ्यू हेडन वनडे में ऑस्ट्रेलिया के 111वें नंबर के खिलाड़ी हैं और वो स्पोर्ट्स प्रजेंटर ग्रेस हेडन के पिता हैं. पिता और बेटी की ये जोड़ी अक्सर क्रिकेट पर बातचीत करते दिख जाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ‘खिलाड़ी नंबर 111’ का ये संयोग
बाएं हाथ के माहिर बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन को लेकर एक दिलचस्प बात भी है. वनडे में वो सि