नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने लीग के दौरान हो रही चोरी-छुपे लेन-देन की बात सामने रखी है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि सीएसके ने युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को कॉन्ट्रैक्ट की रकम से कहीं अधिक भुगतान किया था। हालांकि, यह रकम सीएसके ने ब्रेविस को अंडर-द-टेबल किया था, ताकि टीम उन्हें अन्य किसी फ्रेंचाइजी से पहले ही अपनी ही टीम में शामिल कर सकें।
कैसे हुआ यह खुलासा?
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर स्पष्ट किया कि आईपीएल के नियमों के मुताबिक, जब कोई खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया जाता है, तो उसे केवल बेस प्राइस पर शामिल किया जाता है। ऐसे में ब्रेविस का बेस प्राइस 2.2 करोड़ रुपए था, लेकिन CSK ने बातचीत के दौरान ब्रेविस के एजेंटों को अतिरिक्त राशि देने का प्रस्ताव रखा, जिससे सीएसके इस रेस में सबसे आगे हो गई।
अश्विन ने कहा, ‘जब ब्रेविस को बतौर रिप्लेसमेंट तय कर लिया गया, तो उन्हें बेस प्राइस मिलता। हालांकि,