हसीन जहां का वीडियो वायरल, शमी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर दी तीखी प्रतिक्रिया

हसीन जहां का वीडियो वायरल, शमी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर दी तीखी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इस बार अपने उस वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनका लहजा धमकी भरा है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हसीन जहां ने धमकी भरे लहजे में रील्स बनाई है और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने उस वीडियो को बनाकर पोस्ट करने का मकसद जाहिर नहीं किया है. ना ही इस बारे में कुछ बताया है कि इशारा किसकी ओर है. मगर बिना नाम लिए भी उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उससे साफ पता चलता है उंगली किसकी ओर उठी है. ऐसे में मोहम्मद शमी के फैंस भी भड़क उठे हैं. हसीन जहां के नए VIDEO में क्या है?

सबसे पहले तो ये जानिए कि हसीन जहां के लेटेस्ट वीडियो में क्या है? हसीन जहां ने अपना नया वीडियो जो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, उसमें वो ये कहती दिख रही हैं कि उन्हें ऐसी-वैसी लड़की ना समझें. लोग अपनी अदाओं से आग लगाते हैं और वो अपनी बोली से.

अब हसीन जहां के इस वीडियो को महज एक रील्स समझा जाए या उस रील्स के बहाने दी गई एक धमकी, कहना मुश्किल है. हालांकि, वीडियो के कैप्शन में जो उन्होंने लिखा है, उससे काफी हद तक उनकी मंशा का पता चल जाता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- ना बोलो तो कुछ ना बोलो और जब बोलो तो सामने वाला मीडियो को खरीदकर उनसे अपनी ओर से बोलने को कहता है. उनसे खुद को बचाने और बेचारा बनाकर दिखाने की अपील करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *