आदित्य इन्फोटेक का शेयर मंगलवार, 5 अगस्त को शेयर बाजार में अपने इश्यू प्राइस 675 रुपए से 51% ऊपर 1,015 लिस्ट हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद कंपनी का शेयर 60.74% चढ़कर 1,085 रुपए पर बंद हुआ।
आदित्य इन्फोटेक के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 50.37% ऊपर ₹1,015 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 50.81% प्रीमियम पर ₹1.018 पर लिस्ट हुए। निवेशकों के लिए यह IPO 29 जुलाई को ओपन हुआ था।
इस IPO का एक लॉट 22 शेयरों का था, जिसके लिए ₹14,850 लगाने थे। जिन निवेशकों को यह IPO मिला था उन्हें लिस्टिंग के दिन ही 7000 रुपए का रिटर्न मिल गया। कंपनी वीडियो और सर्विलांस से जुड़ी सर्विसेज प्रोवइड करती है।