इंग्लैंड में करीब 2 महीने चली एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को टीम इंडिया ने 2-2 से ड्रॉ करा लिया। भारत ने आखिरी मुकाबला 6 रन के करीबी अंतर से जीता, सीरीज हार टाल दी। भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से गंवाया, वहीं लीड्स टेस्ट में 373 रन डिफेंड नहीं कर सका। अगर एक भी मुकाबले का नतीजा भारत के पक्ष में रहता तो टीम इंडिया सीरीज जीत जाती।
पूरी सीरीज में टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। 3 भारतीयों ने 500 प्लस रन बनाए, कप्तान शुभमन गिल तो 754 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने ही आखिरी टेस्ट में 9 विकेट लेकर टीम को जीत भी दिलाई।