सुकुमार निर्देशित अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ को रिलीज हुए अब एक महीना पूरा होने के करीब है. इस फिल्म की रफ्तार अब भी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने चौथे वीकेंड पर भी खूब कमाई की है और इसी के साथ इसने चौथे संडे एक और बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 25वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. इस फिल्म ने इतिहास रचते गुए सभी बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है और देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं. इतना ही नहीं इतना छप्परफाड़ कलेक्शन कर लिया है कि अब इसके रिकॉर्ड को तोड़ना आने वाली फिल्मों के लिए नाको चने चबाना जैसा होगा. दिलचस्प बात ये है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ चौथे वीकेंड पर भी फायर नहीं वाइल्ड फायर साबित हुई है. यहां तक कि 25 दिन पुरानी इस फिल्म ने 6 दिन पहले रिलीज हुई वरुण धवन की बेबी जॉन को बुरी तरह धो दिया है और चौथे संडे को भी जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है.