Bigg Boss 18: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। इस साल के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में सारा आरीफ खान एलिमिनेट हो गईं। दर्शकों से मिली कम वोटों के कारण सारा को फिनाले के करीब आकर शो से बाहर निकलना पड़ा। बिग बॉस हाउस में सारा के झगड़े घर के ज्यादातर सदस्यों के साथ हुए। अब बिग बॉस 18 से निकलने के बाद उन्होंने खुलासा किया है कि शो के अंदर उनकी खराब छवि एक कंटेस्टेंट की वजह से दिखी है।
सलमान खान के शो में इस सीजन सबसे ज्यादा झगड़े सारा खान के ही हुए हैं। सारा खान का एक परिचय यह भी है कि वह टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने एक्टिंग करियर में कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है। बिग बॉस 18 में उन्होंने अपने पति अरफीन खान के साथ एंट्री की थी, लेकिन अरफीन शो में ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए थे।