IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे हैं. मेलबर्न में भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा. पहली पारी में सस्ते में लौटने के बाद वे दूसरी पारी में भी ज्यादा रन नहीं बना उसके. उन्हें ट्रेविस हेड ने अपने जाल में फंसाया. हेड की गेंद पर उन्होंने मिचेल मार्श को कैच थमा दिया. लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने जो जश्न मनाया उसकी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. ट्रेविस हेड पर ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद गंदे इशारे करने का आरोप लगा है.
हेड ने पंत को किए गंदे इशारे?
ट्रेविस हेड के गंदे इशारे वाले सेलिब्रेशन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. भारतीय पारी का 59वां ओवर ट्रेविस हेड ने डाला. इस ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ ने छक्के के लिए शॉट खेला. हालांकि गेंद बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे मिचेल मार्श ने लपक ली. पंत का विकेट लेते ही हेड ने ऐसा जश्न मनाया जैसा शायद आज तक किसी दूसरे गेंदबाज ने नहीं मनाया होगा. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिखा है, “ऋषभ पंत को आउट करने के बाद ट्रेविस हेड ने एक अनोखा जश्न मनाया”.