Sikandar: हाल ही में ‘सिकंदर’ (Sikandar) का मोस्ट अवेटेड टीजर आया, जिसे पहले ही दिन से भर भरकर प्यार दिया जा रहा है. कभी दिन, तो कभी टाइम बदलने के बाद मेकर्स इसे लेकर आए और यह 1 मिनट 42 सेकंड का टीजर छा गया. इस वक्त यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. सलमान खान की फिल्म को एआर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म ईद 2025 में आएगी, पर टीजर ने आते ही रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर का टीजर यूट्यूब पर दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला बॉलीवुड टीजर है. यह पिछले 24 घंटे के आंकड़े हैं.