एक साल में दूर हो जाएगी बिजली सप्लाई की दिक्कत, 341 करोड़ रुपये के बजट में बड़े बदलाव की तैयारी में विभाग

एक साल में दूर हो जाएगी बिजली सप्लाई की दिक्कत, 341 करोड़ रुपये के बजट में बड़े बदलाव की तैयारी में विभाग

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बिजली की लंबे समय से मिल रही शिकायत पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में विद्युत व्यवस्था बाधित होने की विभिन्न प्रकार की शिकायतें विभाग के पास पहुंच रही हैं। कभी ट्रांसफार्मर खराब होना, विद्युत आपूर्ति बाधित होना, खंबे तथा तारों का टूट जाना जैसे शिकायतों को दूर करने के लिए सरकार ने 341 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। जिले में विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रविवार को सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिए। जिले में 341 करोड़ रुपये के लागत से 1905 किमी 11 केवी लाइन तथा 3245 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *