नई दिल्ली : लोकसभा के 200 से ज्यादा पूर्व सांसदों को सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है। दिल्ली के लुटियंस जोन में रह रहे इन पूर्व सांसदों को जल्द से जल्द बंगले खाली करने को कहा गया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि नए सांसदों को घर जल्दी मिल सकें। नियमों के मुताबिक पूर्व सांसदों को लोकसभा भंग होने के एक महीने के भीतर सरकारी आवास खाली करना होता है।
हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया एक अधिकारी ने बताया, ‘चूंकि समय सीमा खत्म हो चुकी है, इसलिए नोटिस जारी किए गए हैं। अगर पूर्व सांसद मकान खाली नहीं करते हैं, तो बेदखली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और उनके घरों पर टीम भेजी जाएगी।’ लोकसभा हाउस कमेटी सांसदों को आवास आवंटित करती है, जबकि केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के तहत संपदा निदेशालय मंत्रियों को बंगले आवंटित करता है। सूत्रों ने बताया कि अभी तक नए मंत्रियों को कोई बंगला आवंटित नहीं किया गया है।