रायपुर: विधानसभा, लोकसभा के बाद नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। 10 जुलाई को प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति की बड़ी बैठक के बाद अब 15 जुलाई से 27 जुलाई तक जिला और मंडल स्तर पर कार्यसमिति की बैठक की जा रही है। लक्ष्य साफ है कि पंचायत से संसद तक बीजेपी की सरकार चाहिए। तमाम बैठकों में बीजेपी का फोकस नगरीय निकाय चुनाव में जीत है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि निगम और मंडल में सीनियर नेताओं को पद मिल सकता है।
कार्य समिति की बैठक के बाद बीजेपी की कोशिश यही है कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अब छत्तीसगढ़ नगरीय निकायों में भी भारतीय जनता पार्टी का पताका का लहराया जाए। विधानसभा चुनावों में जीत के मास्टरमाइंड नितिन नवीन को भी छत्तीसगढ़ की कमान मिल चुकी है। नितिन नबीन ने खास रणनीति बनाते हुए विधानसभा में जन-जन तक बीजेपी की बातों को पहुंचने में अहम भूमिका निभाई है। कयास यही लगाए जा रहे हैं कि पार्टी के सीनियर नेताओं को नगरीय निकायों के जिम्मेदारी भी जल्द संभालने को मिल जाएगी। बीजेपी के प्लॉन से या साफ है कि छत्तीसगढ़ में पूरी तरीके से बीजेपी का दबदबा बरकरार रहना चाहिए।