नई दिल्ली : पिछले महीने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के सिलसिले में एनआईए ने कोलकाता के पास से दो मुख्य आरोपियों को हिरासत में लिया है। इसे लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच एक्स पर जुबानी जंग छिड़ गई। मालवीय ने आतंकी धमाके के आरोपियों के पकड़े जाने को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला और उन पर सूबे को आतंकियों के सुरक्षित पनाहगाह में तब्दील करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से ममता बनर्जी की अगुआई में पश्चिम बंगाल आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगाह बन चुका है। इसके जवाब में पश्चिम बंगाल पुलिस ने लिखा कि ये झूठ है, सरासर झूठ।