रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। सभी सीटों पर दोनों दलों ने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण में बस्तर में वोटिंग है। ऐसे में प्रचार भी जोर पकड़ रहा है। कांग्रेस की कोशिश है कि कम से कम पुराने प्रदर्शन को छत्तीसगढ़ में दोहराए। पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारे हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ट्रिक को आजमा रही है। बीजेपी ने उसी ट्रिक का इस्तेमाल पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात दी थी।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली थी। बीजेपी का सुपड़ा साफ हो गया था। 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दमदार वापसी की है। इस दमदार वापसी के लिए बीजेपी ने एक ट्रिक अपनाई थी। चुनाव के आखिरी दिनों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने महतारी वंदन योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत महिलाओं को बीजेपी ने हर महीने एक-एक हजार रुपए देने का वादा किया था।