नई दिल्ली: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जल्द ही शुरुआत होने जा रही है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग संसाधन और सेवाएं देने के लिए बर्ड ग्रुप के साथ एक रियायत समझौता किया है। यह साझेदारी एयरपोर्ट पर कुशल और निर्बाध ग्राउंड हैंडलिंग गतिविधियों को सुनिश्चित करेगी। इससे यात्रियों को शानदार अनुभव मिलेगा। बता दें कि बर्ड ग्रुप, एक भारतीय कंपनी जो अपनी विश्व स्तरीय ग्राउंड हैंडलिंग क्षमताओं के लिए जानी जाती है। इसे विमान सेवाओं में 50 साल से ज्यादा का अनुभव है और यह भारत के 21 एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम करती है। इस समझौते के तहत, Bird Group यात्रियों के लिए आने-जाने से लेकर उनके सामानों की देखभाल तक, कई तरह की जमीनी सेवाएं मुहैया कराएगी। एयरपोर्ट नेट ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बर्ड ग्रुप यह सुनिश्चित करेगा कि सभी ग्राउंड सेवा उपकरण इलेक्ट्रिक होंगे। इससे कार्बन उत्सर्जन कम होगा और पर्यावरण को फायदा होगा।