बस्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर के आमाबाल में भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान महिलाओं ने मंच पर पीएम मोदी का मोटे अनाज से स्वागत किया। जिस मंच से पीएम जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, वहां मंच पर पहुंचकर महिलाएं उन्हें मोटा अनाज भेंट कर उनका स्वागत कर रही हैं। वहीं, मंच से पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप को याद किया।
उन्होंने कहा कि बलिराम कश्यप की जन्मस्थली और कर्मस्थली आने पर पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। शायद यहां कोई क्षेत्र ऐसा नहीं होगा। जहां मैंने और बलिराम कश्यप ने एक साथ दौरा नहीं किया हो। हम एक साथ प्रवास करते थे। संगठन के कार्य के लिए निकलते थे। स्वभाविक है कि बलिराम कश्यप ने जो तपस्या और पुरुषार्थ कि