नई दिल्ली: बीजेपी और पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ शिकायत लेकर सोमवार को विपक्षी खेमे I.N.D.I. गठबंधन के दो अहम घटक दल कांग्रेस और टीएमसी चुनाव आयोग से मिले और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। सीबीआई, एनआईए, ईडी और इनकम टैक्स के प्रमुखों को बदलने की मांग लेकर टीएमसी का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग की फुल बेंच से मिला। टीएमसी नेताओं ने चुनाव आयोग के ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। धरना देने वालों में डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, साकेत गोखले और सागरिका घोष शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने इन्हें जबरदस्ती उठा दिया और सांकेतिक हिरासत में लिया।