बस्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर में विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित किया। कांग्रेस नेता चरणदास महंत के लाठी मारने वाले बयान पर पीएम ने कहा- कांग्रेस के नेता मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन मोदी गरीब का बेटा है सिर ऊंचा करके चलता है। मोदी इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं है। गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए। कोई घर में घुस आए और लूटपाट करने लगे तो परिवार का हर सदस्य भिड़ जाता है और मोदी के लिए तो मेरा भारत मेरा परिवार।
प्रधानमंत्री मोदी ने बस्तर की धरती पर भानपुरी विधानसभा क्षेत्र स्थित बलीराम कश्यप के आमाबाल गांव में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी की रक्षा देश के करोड़ों लोग करेंगे। हमने जब घोटालेबाजों का रास्ता रोका, बिचैलियों की कमाई बंद की, तब से इनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भ्रष्टाचार किया। यहां के लोगों के साथ धोखा किया, उनकी जांच चल रही है। अपने देश को अपने परिवार को लूटपाट से बचाने में जुटा हूं। मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ और कांग्रेस कहती है भ्रष्टाचारी बचाओ।