मैं सिर उठाकर चलता हूं, धमकी से डरने वाला नहीं… लाठी मारने वाली बात पर दहाड़े पीएम मोदी

 मैं सिर उठाकर चलता हूं, धमकी से डरने वाला नहीं… लाठी मारने वाली बात पर दहाड़े पीएम मोदी

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली का आगाज कर रहे हैं। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में वोटिंग है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित किया है। प्रधानमंत्री के पहुंचने के बाद बीजेपी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है। साथ ही रैली को लेकर संगठन की तरफ से भी जबरदस्त तैयारी की गई थी। पीएम मोदी ने कहा कि मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। भ्रष्टाचारियों को जेल भेजकर ही मानूंगा।

फिर एक बार मोदी सरकार

पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत अपने पुराने दोस्त बलिराम कश्यप को याद करते हुए की है। साथ ही वहां उमड़ी भीड़ को देखकर पीएम मोदी गदगद नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ही नहीं बनाएगी बल्कि विकसित भारत की आधारशिला भी रखेगी। लोगों के विश्वास के कारण पूरा देश कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *