माले: मालदीव की सत्ता में आने के बाद मोहम्मद मुइज्जू ने भारत विरोधी कदम उठाए हैं। मुइज्जू का झुकाव लगातार चीन की ओर बढ़ता जा रहा है। मालदीव में चीन का आना भारत की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। इस बात का खतरा जताया जा रहा है कि चीन कृषि प्रोजेक्ट की आड़ में गुप्त रूप से नौसैनिक अड्डा बना रहा है। प्रमुख विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष फैयाज इस्माइल की ओर से किए गए दावों के मुताबिक चीन उथुरु-थिला-फाल्हू एटोल पर एक सैन्य परियोजना पर काम कर सकता है।