नगर के शहीद पार्क में पतंजलि योग समिति द्वारा विराट ध्यान योग का सत्र नगर में संचालित सभी योग कक्षाओं के तथा नगर वासियों योग प्रेमियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जहां पर समिति नगर इकाई के अध्यक्ष उमेश सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के योग क्रांति के पश्चात शिक्षा में नए अभिनव क्रांति की शुरुआत हरिद्वार में आचार्यकुलम और गुरुकुलम खोलकर की है, जहां हजारों विद्यार्थी आज भारतीय शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस तर्ज पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्राप्त निर्देशानुसार विभिन्न कक्षाओं के पाठ्य पुस्तक अब पूरे देश भर के स्कूलों में अपनाया जा रहा है। वहीं पतंजलि योग समिति जगदलपुर बस्तर जिले में एक गुरुकुल की स्थापना के लिए संकल्पित हैं।