कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने सोमवार को ऐलान किया कि वे इस लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की कुल छह सीटों में से तीन-तीन पर चुनाव लड़ेंगे। दोनों दलों ने सीट बंटवारे की घोषणा उस वक्त की है जब एक दिन पहले रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिकट पार्टी (पीडीपी) जम्मू-कश्मीर के तीन लोकसभा क्षेत्रों में अपने तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। ये तीनों दल विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल हैं।