नई दिल्ली: फूल मानव संस्कृति का अभिन्न अंग रहे हैं। ये प्रेम, मित्रता और सहानुभूति के प्रतीक के रूप में काम करते हैं। शेड्स ऑफ स्प्रिंग नाम के स्टार्टअप ने इस सदियों पुरानी परंपरा का भरपूर फायदा उठाया है। इस स्टार्टअप की शुरुआत निधि गुप्ता और अनुज भगत ने की थी। दोनों मेट्रिमोनियल साइट Shaadi.com पर मिले थे। उन्होंने फूलों के प्रति अपने प्यार को एक सफल बिजनेस मॉडल में बदल दिया है।
शेड्स ऑफ स्प्रिंग अलग-अलग तरह के ताजा फूलों की पेशकश करता है। इसमें 500 से ज्यादा किस्मों के फूल ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। अनुज और निधि का यह फ्लैगशिप प्रोडक्ट DIY सब्सक्रिप्शन बॉक्स है। इसे निधि और अनुज ने 2019 में शुरू किया था। संस्थापकों का दावा है कि फूल कटाई के 48-72 घंटों के भीतर खेत से सीधे ग्राहकों के दरवाजे तक पहुंचा दिए जाते हैं। ये फूल 7 दिनों तक ताजा रहते हैं।