बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान मुंबई में एक इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। उनके साथ वाइफ शूरा खान भी थीं। पार्टी के दौरान जिस तरह से दोनों ने एक-दूसरे का ध्यान रखा, प्यार लुटाया, वो देखकर फैंस इनकी केमिस्ट्री के मुरीद हो गए हैं। पार्टी के बाद जब शूरा भीड़ में फंस गईं तो अरबाज ने उन्हें बचाते हुए कार तक पहुंचाया। इनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर एक इफ्तार पार्टी आयोजित हुई थी। इसमें अरबाज खान, शूरा खान के अलावा रवीना टंडन और रिद्धिमा पंडित जैसे सितारे भी नजर आए। सभी ने एक टेबल पर बैठकर इफ्तार किया और रोजा खोला (जिन्होंने रोजा रखा था)। इस दौरान शूरा कभी अपने पति के चेहरे को साफ करती दिखीं तो कभी अरबाज अपनी बीवी का जूठा खाते नजर आए।