लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलने वाले मयंक लगातार 150 से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे हैं। उनकी आग उगलती गेंदबाजी ने सभी का दिल जीत लिया है और एक बार फिर आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों पर चर्चा हो रही है।
हर साल इंडियन प्रीमियर लीग के माध्यम से एक नया टैलेंट उभर कर सामने आता है। भारत में वैसे तो कई दिग्गज तेज गेंदबाज रहे हैं। लेकिन रफ्तार के मामले में भारत अन्य देशों से बहुत पीछे है। लेकिन पिछले कुछ सालों में कुछ युवा गेंदबाजों ने अपनी स्पीड से सभी को चौंकाया है। पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मालिक अपनी रफ्तार को लेकर सुर्खियों में रहे। अब इस साल भारत को एक नया गेंदबाज मिल गया है। जिसका नाम मयंक यादव है।