एल्विश यादव पर जहां एक तरफ सांप के जहर की तस्करी का मामला चल रहा है और जेल में बंद हैं, वहीं अब सागर ठाकुर से मारपीट मामले में उन्हें गुरुग्राम की एक कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी एल्विश यादव ने कुछ दिन पहले सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न को गुरुग्राम के एक मॉल के स्टोर में बुलाकर मारपीट की थी, जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। यह घटना 8 मार्च की है। इस मामले में एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर-53 पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज की गई थी। अब गुरुग्राम पुलिस एल्विश यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
