राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के शुरू होने से एक दिन पहले बड़ा झटका लगा, जब टीम के स्पिनर एडम जम्पा ने इस सीजन खेलने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट नोटिस पर जम्पा ने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ा और वह पूरे सीजन उपलब्ध नहीं रहेंगे। जम्पा पिछले सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और 6 मैचों में सिर्फ 8 विकेट हासिल किए थे। जम्पा की जगह कौन लेगा, इसका फैसला अभी तक फ्रेंचाइजी ने नहीं किया है।
