कभी साधारण जिंदगी जीने वाले एल्विश यादव यूट्यूब की बदौलत कामयाब हो गए। उनके पास करोड़ों की धन-दौलत भी आ गई। आगे-पीछे फैंस मंडराने लगे। वो सोशल मीडिया सिलेब्रिटी बन गए और कहने लगे- ‘रहना होगा ‘सिस्टम’ के नीचे।’ आज वाकई वो सिस्टम के नीचे ही हैं। उनकी गिरफ्तारी ने उन लोगों की बोलती बंद कर दी, जो ये मानते थे कि रुपये-पैसों से सबकुछ खरीदा जा सकता है। खैर। एल्विश अभी जेल में बंद हैं। उन्हें कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामला सांपों के जहर की तस्करी से जुड़ा है और रिपोर्ट्स बता रही हैं कि उन्होंने अपना गुनाह कुबूल भी कर लिया है। इस बीच उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो साल 2021 में ड्रग्स केस में अरेस्ट हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को रोस्ट कर रहे हैं। ये वीडियो देखकर जनता कह रही है, ‘इसे कहते हैं कर्मा!’
