नई दिल्ली: भारती एयरटेल के निवेश वाली कंपनी Eutelsat OneWeb भारत में सैटेलाइट से ब्रॉडबैंड सर्विसेज देने की रेस में अभी सबसे आगे चल रही है। फिलहाल इस रेस में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और एलन मस्क की स्टारलिंक (Starlink) पिछड़ती हुई नजर आ रही है। Eutelsat OneWeb के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि कंपनी को मामूली आवेदन शुल्क पर 90 दिनों की अवधि के लिए ‘का’ और ‘कू’ दोनों बैंड में डेमो या ‘ट्रायल’ के लिए सैटेलाइट स्पेक्ट्रम प्राप्त हुआ है। स्टारलिंक सीधे रिटेल यूजर्स को सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं देगी जबकि यूटेलसैट वनवेब पूरी तरह से B2B मॉडल पर काम करेगा। शुरुआत में यह कंपनी कंपनियों और सरकारों को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा देगी।
