चटगांव: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे के दौरान दो खिलाड़ियों को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा, जबकि 3 खिलाड़ी चोटिल हुए। पहले मुस्तफिजुर रहमान क्रैम्प के कारण स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर गए तो कुछ ही देर बार सौम्य सरकार फील्डिंग करते हुए वक्त विज्ञापन बोर्ड से भिड़ गए। उनके सिर में चोट आई। उन्हें भी स्ट्रेचर पर उठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया। बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं।
