नई दिल्ली: शेयर मार्केट इन दिनों खूब गोते लगा रही है। छोटे निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बरसों मेहनत कर जमा की अपनी पूंजी को यों मिनटों में फुर्र होते देखना बड़ा दर्दभरा होता है। इसलिए ही शेयर मार्केट में एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखना होता है। अगर बीते दिनों आप भी शेयर मार्केट में हुए नुकसान की ज़द में आए चुके हैं तो घबराएं नहीं। इस कहावत को गौर से पढ़ें ‘हमारी गरिमा कभी भी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिर कर फिर से उठ खड़ा होने में हैं।’ इस स्थिति में क्या करें?
निवेश के सबसे खराब फैसले वे होते हैं जो आप भावनाओं के आधार पर लेते हैं या फिर आपके फैसले लेने की प्रक्रिया को आपके इमोशन प्रभावित करते हैं।
मान लीजिए, आपने शेयरों में 10,000 रुपये का निवेश किया। मार्केट में वे शेयर लगातार गिर रहे हैं। अब उनकी कीमत 5000 पर आ चुकी है। ऐसे में आपको परेशान नहीं होना है। धैर्य रखें। संयम से परिस्थिति बदलने का इंतज़ार करें। सोशल मीडिया और दूसरे लोगों की बातों में न आएं। डिमोटिवेट करने वाले कंटेंट, बातों और लोगों से दूरी बना लें।