अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी उम्मीदवारी से हाथ धो सकते हैं क्योंकि उन्होंने एक सभा में ऐसा बयान दे दिया है जो वाकई में अमेरिका को डराने वाला है। दरअसल ट्रंप ने एक सभा को संबोधित करते हुए ये कह दिया कि अगर वो चुनाव नहीं जीत पाए, राष्ट्रपति नहीं बन पाए तो अमेरिका में खून-खराबा हो जाएगा। सबसे ज्यादा हैरानी का बात ये है कि डोनाल्ड ट्रंप ने ये बयान अप्रवासियों को लेकर दिया। उन्होंने उनके लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। सिर्फ यही नहीं उनके लिए अश्लील और अपमानजनक शब्द भी कहे।
अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते शनिवार अमेरिका के ओहायो में आयोजित कार्यक्रम में ये भाषण दिया था। अप्रवासियों के लिए बोलते वक्त उन्होंने ये भी कह दिया कि अगर वो राष्ट्रपति नहीं चुने जाते हैं तो अमेरिका को खून-खराबे का सामना करना पड़ेगा। सिर्फ यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो इस बार का राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीते तो फिर कभी यहां चुनाव नहीं होंगे।