रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए देश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुवान होंगे। आचार संहिता लागू होते ही प्रदेश के कई कामों में रोक लग गई है। आचार संहिता तब तक रहेगी जब तक चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है। लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। हालांकि अब आचार संहिता लगने के बाद कई तरह के कामों पर पाबंदी रहेगी। आइए जानते हैं आचार संहिता के दौरान कौन-कौन से काम नहीं किए जा सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। राज्य का कुछ इलाका नक्सलवाद से प्रभावित है। बस्तर, कांकेर और राजनांदगांव में नक्सलवाद की समस्या है। चुनाव के दौरान प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए प्रशासन ने अलग से प्लानिंग बनाई है।