नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भारत लौट आए हैं। विराट ने करीब दो महीने से ब्रेक पर थी। इसकी वजह से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा पिछले महीने मां बनी थी। बेटे अकाय के जन्म की वजह से ही विराट कोहली ने क्रिकेट से छुट्टी लेने का फैसला किया था। अब आईपीएल से विराट कोहली मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।