रायपुर: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत हो गई है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की। यह कार्यक्रम रायपुर के ‘साइंस’ कॉलेज मैदान में हुआ। राज्य के 146 विकासखंडों, जिला मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों में एक साथ लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि का ट्रांसफर किया गया।
लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पैसा डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में डाला गया है। इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। महिलाओं का कहना है कि वे अब अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर लेंगी और इसके लिए उन्हें किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीं होगी।