नालंदा परिसर लाइब्रेरी की तर्ज पर मोतीबाग में नवनिर्मित स्मार्ट रीडिंग जोन में अब एक साथ 550 युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में कलाकारों को एक मंच भी मिलने जा रहा है। इन दोनों जगहों का रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लोकार्पण करेंगे और युवाओं से रूबरू होकर उन्हें स्थायी सदस्यता कार्ड भी बांटेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे। इस मौके पर मंत्री केदार कश्यप, बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी व सांसद सुनील सोनी विशिष्ट अतिथि सहित विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
