लोकसभा चुनाव 2024 के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सीएम ममता ने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में एक विशाल सार्वजनिक रैली के दौरान के दौरान किया। उन्होंने राज्य की सभी 42 सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की है। टीएमसी ने बहरामपुर लोकसभा सीट से क्रिकेटर यूसुफ पठान और बर्धमान दुर्गापुर कीर्ति आजाद को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि कृष्ठानगर सीट से महुआ मोइत्रा को टिकट दिया गया है।
