अजरबैजान और आर्मेनिया खुद को भारी हथियारों से लैस कर रहे हैं। इस कारण क्षेत्र की शांति खतरे में दिख रही है। इस बीच ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि आर्मेनिया ने कथित तौर पर भारत से डवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम का ऑर्डर दिया है। ये तोपें अपनी कैटेगरी की सबसे अच्छी हैं, जिन्हें ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात किया जा सकता है। यह रिपोर्ट तब सामने आई है जब भारतीय सेना ने इसकी खरीद से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप नहीं दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन तोपों को चीन के साथ सीमा पर तैनात किया जाएगा।
