नई दिल्ली: धर्मशाला में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से रौंदने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न केवल आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली, बल्कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भी टॉप स्थान पर कब्जा कर लिया है। ऐसा करने वाली टीम इंडिया पहली टीम बनी, जबकि रोहित शर्मा पहले कप्तान बने हैं। इससे पहले इसी 2023 फरवरी में भी भारत ने तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन हासिल की थी, जबकि रोहित शर्मा ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने थे।
